Chat GPT kya hai in hindi: आज के टाइम मैं हमे Chat GPT के बारे मैं बहुत कुछ सुनाने को मिल रहा है| दोस्तों Chat GPT को लॉच हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इसके यूजर की संख्या अभी तक 100 मिलियन (active users ) के आसपास पहुंच चुकी है। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Chat GPT की Compete जानकारी देने वाले है | जानकारी अच्छी लगे तो post को शेयर करे।
What is Chat GPT | चैट जीपीटी क्या है।
Chat GPT एक प्रकार Artificial Intelligence Bot है। जिसे हाल ही में 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है। जिसके बाद से ही ये काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं लेकिन सभी लोगो को इसके बारे में पता नहीं है। Chat GPT एक Chat Bot है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI Model ) पर काम करता है। इस टूल पर किसी भी topic के बारे मैं पूछोगे ये आपको चैट मै ही जबाब देने लग जाता है। आपको लगेगा की जैसे आप किसी इंसान से chat कर रहे हो।
Chat GPT इस टाइम लोगो मैं बहुत ज़्यदा popular हो गया है। लोग इसे बहुत सारे काम मै यूज़ कर रहे। जैसे की content writing, SEO, Coding इत्यादि। Chat GPT का प्रयोग स्टूडेंट भी बहुत अच्छी तरह से कर रहे, यहां से लोगो का बहुत टाइम save हो रहा है, क्यों की Chat GPT अपने Artificial Intelligence Bot की मदद से Accurate इनफार्मेशन Provide कर रहा है, यही Chat GPT की लोगप्रियता का कारण है।
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of Chat GPT)
Chat GPT का फुल Full Form चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है। जब आप किसी की सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उससे संबंधित आपको बहुत सारी वेबसाइट दी जाती है पर Chat GPT में आपको एग्जैक्ट रिजल्ट दिया जाता है जैसे कि कोई यूजर आपसे chat मैं बात कर रहे रहा हो | चैट जीपीटी के द्वारा आपको निबंध, कवर लेटर, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, बायोग्राफी, या फिर छुट्टी की एप्लीकेशन इत्यादि लिख कर के दिया जा सकता है।
चैट जीपीटी का इतिहास क्या है (What is the History of Chat GPT)
Chat GPT के CEO का नाम SAM Altman है। SAM Altman और Elon Musk दोनों एक साथ मिल के 11 दिसम्बर 2015 से ही बनाने की शुरुआत कर दिया था। परंतु एलेन मस्क के द्वारा इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया था।
लेकिन इसमें और भी पार्टनर थे जिनका नाम Ilya Sutskever, Greg Brockman, Wojciech Zaremba ये तीनों लोग भी शामिल थे। इस open Ai कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया, USA में है।
इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इसमें बेहतरीन अमाउंट का इन्वेस्टमेंट किया गया और साल 2022 में 30 नवंबर को एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया। ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर SAM Altman के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 100 मिलियन से अधिक यूज़र तक अपनी पहुंच बना ली गई है और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि होती ही जा रही है।
Chat GPT कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)
According to Chat GPT Experts इसको बनाते समय Developer ने पब्लिक का डाटा इस्तेमाल किया है। पब्लिक का डाटा इस्तेमाल होने की वजह से जब भी आप कोई सवाल Chat GPT से पूछते है तो आप को बहुत ही सरल भाषा में आपके सवाल का जवाब दे देता है।
For Example :- मैंने यहां पर सर्च किया What is Digital Marketing तो इसने सिंपल भाषा में Digital Marketing की definition मुझे फॉरवर्ड कर दी | तो इस तरीके से चैट जीपीटी काम करता है।
चैट जीपीटी की विशेषताएं क्या है (What is the Special Features of Chat GPT)
दोस्तों अब हम जानेगे की Chat GPT की क्या विशेषताएं है जो की आप को जानना बहुत जरूरी है।
- Chat GPT की प्रमुख विशेषता यह है कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब आपको बहुत विस्तार से आर्टिकल के प्रारूप में प्रदान करता है।
- Chat GPT की सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि आप किसी भी टॉपिक पर कांटेक्ट तैयार करके दे सकता है।
- से आप किसी का टॉपिक पर सवाल पूछ कर रियल टाइम पर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
- आप Chat GPT की सहायता से एप्लीकेशन, निबंध, बायोग्राफी, यूट्यूब क्स्क्रिप्ट इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।
- Chat GPT की मदद लेकर आप कंटेंट राइटिंग का काम भी कर सकते हैं।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Chat GPT, Login, Sing Up)
हम यहां पर आप को इस बात से अवगत करवा देना चाहते हैं कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और अपना अकाउंट पंजीकृत करना होगा। अकाउंट बनाने के पश्चात ही आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा जिसके पश्चात ही आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
वर्तमान में चैट जीपीटी का इस्तेमाल हम निशुल्क कर सकते हैं हालांकि भविष्य में हो सकता है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों से चार्ज वसूल किया जाए।
तो आप को नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है उनको फॉलो करके आप अपना अकाउंट बना सकते हो।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन कर के Chat.openai.com वेबसाइट को ओपन करना है।
- जब आप Chat GPT की वेबसाइट को ओपन कर लोगे तो उसके बाद आप को दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे एक Sign Up और Log In अगर आप का पहले से अकाउंट बना है तो आप Log In पे क्लिक करे और अगर आप का अकाउंट नहीं बना है तो आप को Sign Up पे क्लिक करके अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आज चैट Chat GPT को यूज कर सकेंगे।
2. उसके बाद आप को अपनी ईमेल डालनी है जो भी आप इस्तमाल कर रहे हो और अगर आप जीमेल से Sign Up कर रहे हो तो आपको Continue With Google Account वाले ऑप्शन को चुनना है।
3. उसके बाद आप को अपना First Name और last Name को Fill करना है।
4. जब आप अपना नाम Fill कर दे तो उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालना है। नंबर डालना अनिवार्य है एक मोबाइल नंबर पर एक ही अकाउंट बना सकते हैं।
5. जब आप अपना मोबाइल नंबर डाल लेंगे तो उसके बाद आप के फोन नंबर पर OTP आएगा उसको फ़िल करके आप अपना नंबर वेरीफाई कर ले।
आपका फोन नंबर वेरीफाई होने के बाद आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चैट जीपीटी के फायदे क्या है । (What is the Benefits of Chat GPT)
चैट जीपीटी के बहुत सारे फायदे हैं जिसके बारे में हमने नीचे संक्षेप में जानकारी दी है।
- चैट जीपीटी का सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को मिलता है क्योंकि जब वह कोई सवाल पूछता है तो उसका सीधा जवाब उसे कुछ ही पल में मिल जाता है उसे इसके लिए दोबारा सर्च नहीं करना पड़ता।
- चैट जीपीटी का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने पड़ते हैं।
- जब भी आप गूगल से कोई सवाल पूछते हैं तो वह आपको बहुत सारी वेबसाइट देता है लेकिन चैट जीपीटी इससे बिल्कुल अलग है यह आपके सवाल का डायरेक्ट रिजल्ट दे देता है जिससे आपको बहुत आसानी होती है।
- चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर के आप किसी भी वेबसाइट की SEO कर सकते हैं जिससे आप वेबसाइट को गूगल में जल्दी रैंक करवा सकते हैं।
- चैट जी पीटी की मदद से आप Content Writer बन सकते हैं यहां से आपको बहुत सारा Content मिल सकता है जिसके माध्यम से आप कांटेक्ट लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
- चैट जीपीटी की मदद से आप कोडिंग करके वेबसाइट भी तैयार कर सकते हैं।
- चैट जीपीटी की मदद से आप ईमेल राइटिंग भी कर सकते हैं।
- चैट जीपीटी की मदद से आपको बहुत सारा टाइम से होता है।
चैट जीपीटी के नुकसान क्या है (What is the Cons of Chat GPT)
दोस्तों अभी तक हमने सिर्फ Chat GPT के फायदे के बारे में जाना है अब आइए हम चैट जीपीटी के डिसएडवांटेज क्या हैं अथवा चैट जीपीटी की नुकसान क्या है, इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं।
- चैट जीपीटी के रिजल्ट 2021 तक के आधार पर दिए जाते हैं 2021 के बाद का डाटा अभी तक चैट जी प्रीटी के टेक्नोलॉजी के अंदर अपडेट नहीं हुआ है।
- चैट जीपीटी अभी फ्री है लेकिन आने वाले समय में हमें इसका यूज करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
- चैट जीपीटी के पास डाटा सीमित है अभी इसे अपडेट होने में टाइम लगेगा।
- चैट जीपीटी के द्वारा प्राप्त जवाब (AI ) के माध्यम से आता है तो इस पर यकीन करना आसान नहीं इसके द्वारा दिया गया जवाब गलत भी हो सकता है।
क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा (Will Chat GPT kill Google?)
दोस्तों बहुत से लोगो के मन में ये सवाल आ रहा है की क्या Chat GPT Google को पीछे छोड़ सकता है कही न कही ये सवाल आप के मन में भी आ रहा होगा। सेठ जी पीटी गूगल को पीछे नहीं छोड़ सकता क्योंकि Chat GPT पास अभी लिमिटेड इंफॉर्मेशन है और जहां तक सवाल पैदा होता है इंफॉर्मेशन का Chat GPT कांटेक्ट गूगल से ही उठाते हैं गूगल के कांटेक्ट स्कैन करके ही यह रिजल्ट प्रोवाइड करते हैं तो अगर गूगल ही बंद हो जाएगा तो Chat GPT को कंटेंट कहां से मिलेगा तो हम यहां से पता लगा सकते हैं कि Chat GPT गूगल को पीछे नहीं छोड़ सकता।
Chat GPT गूगल को बंद तो नहीं कर सकता पर गूगल का बहुत ज्यादा नुकसान कर रहा है इसीलिए गूगल ने इस से बचने के लिए अपना खुद का एआई लॉन्च कर दिया है।
भविष्य में Chat GPT Paid हो जाएगा इसके बाद चैट जीपीटी का यूज़ बहुत कम लोग ही करेंगे जिसकी वजह से गूगल को कोई खतरा नहीं होगा तो यहां से भी एक अंदाजा लग जाता है कि Chat GPT गूगल को पीछे नहीं कर सकता क्योंकि गूगल फ्री सर्विस प्रोवाइड करता है।
गूगल आपको आपकें प्रशनों का जवाब words images videos और अलग अलग फॉर्मैट मे भी देता है लेकिन Chat GPT आपके प्रसनों का जवाब केवल words फॉर्मैट मे ही देता है।
दोस्तों आप ये तो समझ गए होंगे की Chat GPT गूगल को पीछे नहीं कर सकता है।
क्या चैट जीपीटी से जॉब में कमी आएगी (Will Chat GPT Kill Human Jobs?)
टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो वर्तमान में ऐसी कई टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिसकी वजह से समय-समय पर इंसानों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। चैट जीबीटी की वजह से इस टाइम बहुत सारे लोगों की नौकरी जा चुकी है जैसे कि कांटेक्ट राइटर, ईमेल राइडर । और आने वाले टाइम में चैट जी पीटी का एआई सिस्टम बहुत ज्यादा स्ट्रांग होने वाला है जिसकी वजह से भविष्य में शायद कुछ इंसानों की और जॉब जा सकती है तो यह कहना गलत नहीं होगा कि चैट जीपीटी इंसानों की जगह ले रहा है।
Chat GPT और Google में क्या अंतर है? | Google VS Chat GPT
- चैट जीपीटी से जब हम कोई सवाल पूछते हैं तो वह सवाल का जवाब अपने डेटाबेस में से देता है और अगर हम उसे उसी सवाल को दुबारा पूछें तो वही जवाब घुमा फिरा कर वापस करवा कर देता है बट गूगल में ऐसा नहीं है गूगल में हम बहुत सारी वेबसाइट से अलग-अलग इंफॉर्मेशन ले सकते हैं जहां से हमें सही इंफॉर्मेशन मिल सकती है।
- चैट जी बूटी आपके सवाल का जवाब 2021-22 के आधार पर देता है पर गूगल हमें कोई भी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करता है वह अपडेटेड होती है।
- गूगल एक सर्च इंजन है जो कि फ्री सर्विस फॉरवर्ड करता है चैट जीपीटी (AI )सिस्टम है आने वाले टाइम में यह आने वाले टाइम में इसको यूज़ करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? | Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आप के लिए सबसे जरूरी बात है ये है की Chat GPT से पैसे कैसे कमाए? वैसे Chat GPT से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है हम उनको भी जान लेते है।
- Content Writing: कंटेंट राइटिंग करके आप चैट जीपीडी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं यहां से आपको आप किसी भी विषय पर कांटेक्ट लिख सकते हैं।
- Blogging: चैट की पीटी से आप ब्लॉगिंग कर कर भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं यहां से आप अपनी वेबसाइट के लिए फ्री में कांटेक्ट आइडिया मिल सकता है जिससे आपको बहुत हेल्प मिलेगी।
- Quora: अगर आपका कोहरा पर अकाउंट है तो वहां पर भी आप बहुत सारे क्वेश्चन का आंसर चैट जीपीडी के माध्यम से देख सकते हैं इससे भी आपको कोरा के माध्यम से Earning हो सकती है।
- Affiliate Marketing: चैट जीपीटी की मदद से आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं और ईमेल मार्केटिंग का यूज कर कर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।
- Google Web Story: अगर आप एक ब्लॉगर हैं और गूगल वेब स्टोरी पर काम कर रहे हैं तो आप चैट जीपीडी का यूज कर कर गूगल वेब स्टोरी के लिए कांटेक्ट लिख सकते हैं यहां से भी आप पैसे कमा सकते हैं।
- Freelancing: चैट जीपीटी कीमत सेल्फ रिलायंस सिंह से भी पैसे कमा सकते हैं वहां पर आप बहुत सारी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं जैसे कि होमवर्क, SEO कोडिंग, ईमेल मार्केटिंग, यूट्यूब स्क्रिप लिखना इत्यादि।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप को इस आर्टिकल के माध्यम से आप के सवालो का जवाब मिल गया होगा और आप ने आयी हुई नयी technology के बारे में सही तरीके से जान लिया होगा।
अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो इसको अधिक से अधिक लाइक शेयर कीजिए। अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके भी पूछ सकते हैं।